हज़रत शीस अलैहिस्सलाम

                   हज़रत शीस अलैहिस्सलाम

जब हज़रत आदम हाबील के ग़म में बेक़रार रहते थे तो अल्लाह तआला ने जिब्रील को भेजकर उन्हें तसल्ली दी थी कि ग़म न करो, एक बेहतर बेटा दूंगा जिसकी नस्ल से ही आखिरी नबी हज़रत मुहम्मद (सल्ल.) पैदा होंगे, जो पूरी दुनिया के सरदार होंगे।

चुनांचे हाबील के मरने के पांच साल बाद हज़रत शीस पैदा हुए, जो हज़रत आदम ही की तरह खूबसूरत और नेक थे। हज़रत आदम उनसे मुहब्बत भी बहुत करते थे। उन्होंने इंतिक़ाल के वक़्त उन्हीं को अपना जानशीन बनाया और वसीयत की कि हज़रत नूह के ज़माने में जब तूफ़ान का हादसा होगा, तो तुम अगर उस ज़मीन को पाओ, तो मेरी हड्डियों को कश्ती में रखवा देना, ताकि ग़र्क़ न होने पायें या फिर अपनी औलाद को वसीयत कर जाना।

हज़रत शीस अपने बाप की ज़बानी अकसर बहिश्त के हालात सुना करते और लज़्ज़त लिया करते। वह आसमानी किताबों की बातें भी पूछा करते। उसी वक़त से जन्नत पाने की धुन थी, इसीलिए वह अल्लाह को खुश करने के लिए बेहद इताअत व फ़रमांबरदारी में लगे रहते, भलाई के काम करते, इंसानियत की ख़िदमत करते।

हज़रत शीस के ज़माने में औलादे आदम दो हिस्सों में तक़सीम हो गयी कुछ तो शीस का कहा मानते और कुछ क़ाबील की बतायी रा

ह पर थी। चलते हज़रत शीस की नसीहत से इनमें से कुछ तो सीधे रास्ते पर आ गये और कुछ नाफ़रमानी की राह पर चलते रहे।

जब उनकी उम्र नौ सो बारह वर्ष हो गयी तो इंतिक़ाल फ़रमा गए ।

हज़रत शीस की कुछ नसीहतों में यह है कि सच्चा मोमिन वह है जिसमें ये ख़ूबियां हों★ एक, वह जो

ख़ुदा

को पहचान गया हो।

★ दूसरे, नेक और बद को जान गया हो।

★ तीसरे, वक़्त के बादशाह का हुक्म बजा लाता हो।

★ चौथा, मां-बाप का हक़ पहचानता हो। उनकी ख़िदमत करता हो। ★ पांचवा, रिश्तेदारों में से ताल्लुक़ात जोड़ता हो, यानी अपनों से नेकी का

बर्ताव करता हो।

★ छठा, गुस्से को हद से ज्यादा न बढ़ाता हो ।

★ सातवां, मुहताजों और मिस्कीनों को सदक़ा देता हो और उन पर तरस खाता हो।

★ आठवां, गुनाहों से परहेज करता हो और मुसीबतों में सब्र करता हो।

★ नवां, अल्लाह की दी हुई नेमतों का शुक्र अदा करता हो। हज़रत इद्रीस अलैहिस्सलाम का नाम इब्रानी ज़बान में उखनूख है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Hazrat Ali Raziallahu anhu Hazrat Ali golden words

मेरे मोहतरम मेरे अजीज दोस्त एवं भाइयों अस्सलाम वालेकुम आज मैं आपको बताने जा रहा हूं हजरत अली रजि अल्लाह आल्हा की खूबसूरत और बेहतरीन हर्षदा उ...

Popular